सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संभलकर चलना

संभलकर चलना रास्तों को परखकर कभी कभी विपरीत दिशा में चलने से मंजिल दूर होती चली जाती है उचित स्थान तक पहुंचने के लिए दिशा का ज्ञान अति आवश्यक होता है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आपको पाकर हर खुशी मिल गई

आपको पाकर हर खुशी मिल गई सुकून से जीने लगा हूं जिंदगी मिल गई तन्हाई को भूल पाया आपकी मोहब्बत में उम्मीद है कि मिलता रहेगा यूं ही प्यार मुझको उम्र भर

मैंने सोचा ना था वह बातों की गहराई में

मैंने सोचा ना था वह बातों की गहराई में इतना उतर जायेंगे धीरे धीरे वह मेरे इरादों को जानकर मोहब्बत के फूल बरसाने लगेंगे

मुश्किलें इंसान को सुकून से जीने नहीं देती हैं

मुश्किलें इंसान को सुकून से जीने नहीं देती हैं एक अच्छी जिंदगी की ख्वाहिश सबके पास होती है अगर सच्चे हमसफर का साथ हो फिर मुश्किल भरी राहे भी आसान होती है उसकी खूबसूरत नशीली आंखें बता रही है हमदर्द की तलाश है तन्हा जिंदगी में सच्चे प्यार की तलाश है बेशक टूट गए हो हर सपना फिर भी किस्मत बदलने की आस है ख्वाहिश है जिंदगी का हर लम्हा तेरे साथ गुजर जाए सभी मुश्किलों से निजात मिले अपनी किस्मत कुछ इस तरह बदल जाए