तुम्हारी दिलकश बातें सुनने को बेकरार रहता हूं अपनी जान से भी ज्यादा तुमसे प्यार करता हूं अपने प्यार का जाम मुझपर यूं ही छलकाती रहना
आपको पाकर हर खुशी मिल गई सुकून से जीने लगा हूं जिंदगी मिल गई तन्हाई को भूल पाया आपकी मोहब्बत में उम्मीद है कि मिलता रहेगा यूं ही प्यार मुझको उम्र भर