सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संभलकर चलना

संभलकर चलना रास्तों को परखकर कभी कभी विपरीत दिशा में चलने से मंजिल दूर होती चली जाती है उचित स्थान तक पहुंचने के लिए दिशा का ज्ञान अति आवश्यक होता है

तुम्हें देखकर दिल बेईमान होने लगता है

तुम्हे देखकर दिल बेईमान होने लगता है मीठी बातों से मोती पिरोने लगता है जो अपनी वादों पर खरा उतरती रहोगी चैन भरी जिंदगी जीने का मौका मिलेगा

तुम्हारी दिलकश बातें सुनने को बेकरार रहता हूं

तुम्हारी दिलकश बातें सुनने को बेकरार रहता हूं अपनी जान से भी ज्यादा तुमसे प्यार करता हूं अपने प्यार का जाम मुझपर यूं ही छलकाती रहना

मैंने सोचा ना था वह बातों की गहराई में

मैंने सोचा ना था वह बातों की गहराई में इतना उतर जायेंगे धीरे धीरे वह मेरे इरादों को जानकर मोहब्बत के फूल बरसाने लगेंगे