मुश्किलें इंसान को सुकून से जीने नहीं देती हैं एक अच्छी जिंदगी की ख्वाहिश सबके पास होती है अगर सच्चे हमसफर का साथ हो फिर मुश्किल भरी राहे भी आसान होती है
उसकी खूबसूरत नशीली आंखें बता रही है हमदर्द की तलाश है तन्हा जिंदगी में सच्चे प्यार की तलाश है बेशक टूट गए हो हर सपना फिर भी किस्मत बदलने की आस है
ख्वाहिश है जिंदगी का हर लम्हा तेरे साथ गुजर जाए
सभी मुश्किलों से निजात मिले अपनी किस्मत कुछ इस तरह बदल जाए