आपको पाकर हर खुशी मिल गई सुकून से जीने लगा हूं जिंदगी मिल गई तन्हाई को भूल पाया आपकी मोहब्बत में उम्मीद है कि मिलता रहेगा यूं ही प्यार मुझको उम्र भर
तुम्हे देखकर दिल बेईमान होने लगता है मीठी बातों से मोती पिरोने लगता है जो अपनी वादों पर खरा उतरती रहोगी चैन भरी जिंदगी जीने का मौका मिलेगा