आपको पाकर हर खुशी मिल गई सुकून से जीने लगा हूं जिंदगी मिल गई तन्हाई को भूल पाया आपकी मोहब्बत में उम्मीद है कि मिलता रहेगा यूं ही प्यार मुझको उम्र भर
संभलकर चलना रास्तों को परखकर कभी कभी विपरीत दिशा में चलने से मंजिल दूर होती चली जाती है उचित स्थान तक पहुंचने के लिए दिशा का ज्ञान अति आवश्यक होता है